Samachar Nama
×

NAGOR  एग्जाम में बैठे 6 फ़र्जी स्टूडेंट और दो दलाल को किया गिरफ्तार

KK
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! मामले में अब सोमवार को स्पेशल पुलिस टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए NEET एग्जाम में फर्जी स्टूडेंट बनकर बैठे 6 युवकों व 2 दलालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। मीडिया रिपेार्ट के अनुसार अजमेर IG एस.सेंगथिर ने बताया कि गिरफ्तार किये गए तीन दलाल राजन राजगुरु पुत्र जयसिंह राजपुरोहित  निवासी पुरोहिता की ढाणी बालोतरा, महेंद्र कुमार सैनी पुत्र रोहिताश सैनी निवासी नीमकाथाना सीकर और अनोज बिजारणिया पुत्र राजेंद्र प्रसाद जाट निवासी नीमकाथाना सीकर गरीब होनहार स्टूडेंट्स को रुपयों का प्रलोभन देकर NEET / JEE / कॉमेड परीक्षा में कमजोर परीक्षार्थियों की जगह फर्जी तरीके से बैठाकर परीक्षा दिलाने का काम करते थे। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,अजमेर रेंज IG इस सेंगथिर के निर्देशन में गठित स्पेशल पुलिस टीम द्वारा 3 दिन पहले NEET / JEE/ कॉमेड परीक्षा में तीस लाख रुपए लेकर फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के खुलासे के बाद लगातार कार्रवाइयां जारी है। गिरफ्तार 6 स्टूडेंट प्रवीण मंडा पुत्र भंवरलाल मंडा  निवासी सारड़ी लाडनू, अंकित यादव पुत्र सुन्दरपाल सिंह निवासी डूमरोली अलवर, प्रद्युमन सिंह पुत्र मांगाराम कुमावत निवासी जोधपुर, सांवरमल पुत्र नत्थूराम सुनार निवासी बग्गड़ झुंझनू और दो गर्ल्स स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया हैं। कार्रवाई करने वाली स्पेशल पुलिस टीम में डीडवाना ASP विमल नेहरा और CI राजेन्द्र कमाण्डो सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share this story