जयपुर डेस्क !!! कार्रवाई के बाद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया ढाई पेडी क्षेत्र के अगल-बगल में कई अवैध कॉलोनी हैं अम्बेडकर नगर सहित कई जगहों पर यूआईटी ने इसी तरह कार्रवाई की है। अब ढाई पेडी पर दो जगहों पर अवैध भूखण्ड तोड़ दिए। यूआईटी कोई कार्रवाई करने नहीं पहुंचने वाली। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कुछ महीने पहले यूआईटी ने शालीमार आवासीय योजना में 120 फीट रोड पर अवैध कॉलोनी के भूखण्डों को तोड़ा। कुछ दिन बाद ही वहां बगल में दूसरी कॉलोनी काट दी गई। उदाहरण बुधवार को भी देखने को मिला। यूआईटी की टीम ने ढाई पेडी पर दो जगहों पर अवैध कॉलोनी के भूखण्ड तोड़ दिए। अम्बेडकर नगर में हुआ। यूआईटी ने जहां भूखण्ड तोड़े अब वहां मकान बन गए हैं। मतलब यूआईटी एक बार कार्रवाई करती है।
Share this story