मध्य प्रदेश में छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच 3 बजे तक 60 फीसदी मतदान

भोपाल, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा के बीच 3 बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है।
छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की मौत को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वहीं मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है। इसके अलावा कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने की खबरें आ रही है।
राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आने लगी, मतदान 7 बजे शुरू हुआ।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने राजनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या होने की बात से इनकार करते हुए इसे हादसा बताया है। दूसरी ओर मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई। यहां पथराव भी हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के उम्मीदवार हैं।
इसके अलावा इंदौर में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम