Samachar Nama
×

यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीसरे चरण का चुनाव समाप्त होने पर किया बीजेपी की जीत का दावा

लखनऊ, 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने यह दावा तीन चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद किया।
यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीसरे चरण का चुनाव समाप्त होने पर किया बीजेपी की जीत का दावा

लखनऊ, 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने यह दावा तीन चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद किया।

उन्होंने कहा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि बीजेपी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रही है।“

उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश की जनता हमारे साथ है। इस बार भी जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा।“

इसके अलावा, जब उनसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के उस बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने नवनिर्मित राम मंदिर को बेकार कह दिया था, तो इस पर ब्रजेश पाठक ने दो टूक कहा, “इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा।“

बता दें, बीते दिन मीडिया से बातचीत के दौरान रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को बेकार कह दिया था। उन्होंने कहा था, “राम मंदिर बेकार है। इसकी संरचना ही बेकार है। आप पूर्व काल में बने मंदिरों को देख लीजिए और इसे देख लीजिए, दोनों में बहुत फर्क है। यह मंदिर ही बेकार है।“

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रामगोपाल के इस बयान के लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया था।

उन्होंने कहा था, “रामगोपाल यादव सनातन विरोधी हैं। पूरा इंडिया गठबंधन ही सनातन विरोधी है।“

--आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी

Share this story

Tags