Samachar Nama
×

मुजफ्फरनगर : पंजाब से लाई जा रही शराब की खेप पकड़ी गई, दो आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की शहर कोतवाली थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो अन्तर्राज्जीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 65 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार जब्त की गई है।
मुजफ्फरनगर : पंजाब से लाई जा रही शराब की खेप पकड़ी गई, दो आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की शहर कोतवाली थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो अन्तर्राज्जीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 65 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार जब्त की गई है।

आरोपी की पहचान विनय और अभय के रूप में हुई। दोनों आरोपी हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। तस्कर पंजाब से शराब लाकर मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचा करते थे।

पुलिस के अनुसार बुढाना रोड पर गांव मीरापुर बम्बा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक हुंडई आई-20 कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, चालक ने कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में कार की तलाशी लेने पर 65 पेटी शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

--आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम

Share this story

Tags