Samachar Nama
×

झारखंड में चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर रोक के लिए अभियान, 36 लाख रुपये जब्त

रांची, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड में गिरिडीह और लातेहार जिले में बुधवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 36.57 लाख रुपये नगद बरामद किए। आशंका है कि रकम का इस्तेमाल चुनाव कार्य में किया जाना था। रकम बरामदगी की सूचना पर आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
झारखंड में चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर रोक के लिए अभियान, 36 लाख रुपये जब्त

रांची, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड में गिरिडीह और लातेहार जिले में बुधवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 36.57 लाख रुपये नगद बरामद किए। आशंका है कि रकम का इस्तेमाल चुनाव कार्य में किया जाना था। रकम बरामदगी की सूचना पर आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

गिरिडीह जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निमियाघाट और धनवार थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कुछ गाड़ियों से कुल मिलाकर 30 लाख 56 हजार 900 रुपए जब्त किए गए। गाड़ियों पर सवार लोग रकम के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

लातेहार जिले में बरवाडीह थाना क्षेत्र के एक पुलिस कैंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार के डैशबोर्ड से पुलिस ने 5 लाख 65 हजार रुपये नगद बरामद किए। कार पर सवार रवींद्र सिंह इस राशि से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके।

बता दें कि चुनाव में अवैध धन के इस्तेमाल पर रोक के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में वाहनों की चेकिंग का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दस दिनों में अलग-अलग स्थानों से करीब 80 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Share this story

Tags