Samachar Nama
×

अनाज उठाव के अभाव से जूझ रही बरनाला अनाज मंडी, आढ़तियों ने की मदद की फरियाद

बरनाला (पंजाब), 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में बरनाला की अनाज मंडी अनाज उठाव के अभाव से जूझ रहा है। आलम यह है कि मंडी में 80 से 85 प्रतिशत गेहूं की आमद हो चुकी है, लेकिन लिफ्टिंग महज 20 से 25 फीसद हो पाई है।
अनाज उठाव के अभाव से जूझ रही बरनाला अनाज मंडी, आढ़तियों ने की मदद की फरियाद

बरनाला (पंजाब), 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में बरनाला की अनाज मंडी अनाज उठाव के अभाव से जूझ रहा है। आलम यह है कि मंडी में 80 से 85 प्रतिशत गेहूं की आमद हो चुकी है, लेकिन लिफ्टिंग महज 20 से 25 फीसद हो पाई है।

मंडी में अनाजों की लिफ्टिंग ना हो पाने की वजह से अब जगह की समस्या भी हो रही है। मंडी में उठाव की समस्या की वजह से किसान और आढ़ती दोनों परेशान हैं। उन्होंने इस समस्या का निदान करने के लिए पंजाब सरकार से भी मदद की फरियाद की है, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है।

हालांकि, मंडियों से लगातार अनाज की खरीद जारी है, लेकिन उठाव की समस्या की वजह से अव्यवस्था नजर आ रही है।

--आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

Share this story

Tags