Samachar Nama
×

ओलंपिक और पैरालंपिक के इन सितारों का हुआ सम्मान, यूपी सरकार ने की पैसों की बरसात

लखनऊ, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेरिस में देश का मान बढ़ाने वाले एथलीटों को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। मंगलवार को हुए इस सम्मान समारोह में ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में भाग लेने वाले उत्तर प्रदेश के एथलीट शामिल थे। यह कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। जहां इन खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से नवाजा गया।
ओलंपिक और पैरालंपिक के इन सितारों का हुआ सम्मान, यूपी सरकार ने की पैसों की बरसात

लखनऊ, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेरिस में देश का मान बढ़ाने वाले एथलीटों को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। मंगलवार को हुए इस सम्मान समारोह में ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में भाग लेने वाले उत्तर प्रदेश के एथलीट शामिल थे। यह कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। जहां इन खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से नवाजा गया।

पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मैडल (1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज) जीता था जबकि, पैरालंपिक में कुल 29 मैडल जीते हैं, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज थे।

ललित कुमार उपाध्याय (वाराणसी) और राजकुमार पाल (गाजीपुर) कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

पारुल चौधरी (मेरठ), प्रियंका (मेरठ), अन्नू रानी (मेरठ), प्राची (सहारनपुर) ने एथलेटिक्स में प्रतिभाग किया। इनमें से प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

पैराएथलेटिक्स हाई जम्प टी 64 में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीन कुमार (गौतम बुद्धनगर के रहने वाले) को 6 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

पैरा बैडमिंटन एस एल 4 के रजत पदक विजेता सुहास एल वाई (लखनऊ), पैरा एथलेटिक्स जेवलिन एफ 46 के रजत पदक विजेता अजीत सिंह (इटावा) को 4-4 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला।

प्रीति पाल (मुजफ्फरनगर) ने पैराएथलेटिक्स 100 मीटर एवं 200 मीटर टी 35 में कांस्य पदक जीते। इसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिली।

पैराएथलेटिक्स 200 मीटर टी 12 की कांस्य पदक विजेता सिमरन (गाजियाबाद) को 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भेंट मिली।

दीपेश कुमार (हाथरस) ने पैरा एथलेटिक्स जैवलिन एफ 54, साक्षी कसाना (गाजियाबाद) ने पैरा एथलेटिक्स डिस्कस एफ 55 तथा यश कुमार (आगरा)ने पैरा कैनाई 200 मीटर के एल-1 में प्रतिभाग किया। इनमें से प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

साथ ही इन प्रशिक्षकों का भी सम्मान हुआ, जिनमें डॉ.सत्यपाल सिंह, गौरव खन्ना, राकेश कुमार यादव और गजेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है।

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर

Share this story

Tags