WWE इस कंपनी से आ गया है तंग, फैंस को तोहफा देने के लिए लेने जा रहा है बड़ा रिस्क
WWE इस कंपनी से आ गया है तंग, फैंस को तोहफा देने के लिए लेने जा रहा है बड़ा रिस्क
WWE फैंस के लिए बड़ी खबर है। 2019 से ही डेफ रेबेल नाम की कंपनी WWE सुपरस्टार्स के लिए थीम सॉन्ग बना रही है। लेकिन फैंस को डेफ रेबेल के बनाए गाने पसंद नहीं आ रहे हैं। अब WWE इस मामले में बदलाव करने की सोच रही है। कंपनी अब मशहूर कलाकारों के साथ काम करने की योजना बना रही है। रैपर मेट्रो बूमिन ने भी WWE के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है।
डेफ रेबेल अब मुश्किल में
पहले WWE फैंस की शिकायतों पर ध्यान नहीं देती थी। लेकिन अब लगता है कि कंपनी ने फैंस की बात सुन ली है। फाइटफुल सिलेक्ट ने पिछले साल बताया था कि WWE डेफ रेबेल की आलोचना से वाकिफ है। पिछले महीने WWE ने जॉर्डन ग्रेस और ब्रॉन ब्रॉन दोनों के थीम सॉन्ग बदल दिए थे।

