डब्ल्यूपीएल: ऋचा-राधा के बीच शतकीय साझेदारी, जायंट्स को जीत के लिए 183 रन का टारगेट
नवी मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 9वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (जीजी) को जीत के लिए 183 रन का टारगेट दिया है।
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। ग्रेस हैरिस ने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ 1.4 ओवरों में 26 रन की साझेदारी की। हैरिस 8 गेंदों में 4 चौकों के साथ 17 रन बनाकर आउट हुईं।
यहां से टीम को संभालने का जिम्मा कप्तान मंधाना के कंधों पर था, उन्होंने दयालन हेमलता के साथ दूसरे विकेट के लिए 7 रन जुटाए। हेमलता 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना सकीं।
इसके बाद मंधाना और गौतमी नाइक के बीच तीसरे विकेट के लिए 6 रन की छोटी-सी साझेदारी हुई। मंधाना 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना सकीं। इसके बाद गौतमी ने राधा यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 4 रन जुटाए। गौतमी 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल थे।
टीम 43 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ऋचा घोष ने राधा यादव के साथ 66 गेंदों में 105 रन की साझेदारी करते हुए आरसीबी को मुकाबले में वापस ला दिया। घोष 28 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर आउट हुईं।
राधा यादव ने नादिन डी क्लार्क के साथ छठे विकेट के लिए 17 गेंदों में 31 रन जोड़े। क्लार्क ने 12 गेंदों में 2 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली। वहीं, राधा यादव 47 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों के साथ 66 रन बनाकर आउट हुईं।
गुजरात जायंट्स की तरफ से सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि काशवी गौतम ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहैम को 1-1 विकेट हाथ लगा।
--आईएएनएस
आरएसजी

