देखिये वीडियो में कैसे Naveen Ul Haq के क्रीज़ पे आते ही पूरा स्टेडियम गूँज उठा कोहली, कोहली की ललकार से
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। जहां विराट कोहली के तमाम फैंस नवीन उल हक को स्लेजिंग करते हुए नजर आए हैं।दरअसल नवीन उल हक अफगानिस्तान के लिए सबसे आखिर में बल्लेबाजी करने उतरे ।जब वह क्रीज पर खेल रहे थे, तब विराट कोहली के तमाम फैंस कोहली -कोहली के नारे लगा रहे थे।

कहीं ना कही विराट के फैंस नवीन उल हक पर ही निशाना साध रहे थे।नवीन उल हक 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। बता दें कि नवीन उल को विराट कोहली का बड़ा दुश्मन माना जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह दुश्मनी आईपीएल 2023 के दौरान शुरु हुई थी। इस साल ही आईपीएल के एक मैच के दौरान नवीन उल हक विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ मैदान पर उलझ गए थे।

यही नहीं नवीन उल हक ने विराट कोहली के साथ बदतमीजी की थी।दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत ही झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद नवीन उल हक ने सोशल मीडिया के जरिए भी विराट कोहली पर निशाना साधा था। तब से विराट कोहली के फैंस नवीन उल हक से चिढ़े हुए हैं।आईपीएल के दौरान भी विराट के फैंस ने कोहली-कोहली के नारे से नवीन उल हक को चिढ़ाया था।

और अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऐसा कुछ देखने को मिला है।मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए हैं । टीम के लिए कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने दमदार प्रदर्शन किया।उन्होंने 88 गेंदों में 80 रन की पारी खेली। अजमतुल्ला ओमरजाई ने 69 गेंदों में 62 रन की अहम पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं।
Chants Of Kohli Kohli when Naveen ul haq was batting#ViratKohli #NaveenUlHaq pic.twitter.com/Q4ghbQsfLE
— Aakash (@AakashPoonia9) October 11, 2023

#naveenulhaq #ViratKohli𓃵#INDvsAFG
— 👌👑⭐ (@superking1816) October 11, 2023
Mission mango chaluuu hochukaaa hyy 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/HwBO6V6PS2

