Samachar Nama
×

यूपी : जौनपुर के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण सहित 27 पदक जीता

सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित 12वीं राज्यस्तरीय कुंग फू प्रतियोगिता में जौनपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 14 स्वर्ण, 7 रजत एवं 6 कांस्य मिलाकर कुल 27 पदक जीता। यही कारण रहा कि प्रतियोगिता में जौनपुर को लखनऊ के बाद दूसरा स्थान मिला जबकि झांसी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
यूपी : जौनपुर के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण सहित 27 पदक जीता

सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित 12वीं राज्यस्तरीय कुंग फू प्रतियोगिता में जौनपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 14 स्वर्ण, 7 रजत एवं 6 कांस्य मिलाकर कुल 27 पदक जीता। यही कारण रहा कि प्रतियोगिता में जौनपुर को लखनऊ के बाद दूसरा स्थान मिला जबकि झांसी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। जौनपुर कुंग फू एसोसिएशन के प्रशिक्षक संजीव साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन हैदराबाद के तेलंगाना में होने वाले राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में होगा।

लखनऊ में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी उत्कर्ष मिश्रा, नितेश सेठ, चंदन मौर्य, श्रेय साहू, दिव्य गुप्ता, अराध्य गुप्ता, अनमोल गुप्ता, सुमित सिंह हैं तो महिला वर्ग के सब जूनियर व सीनियर वर्ग में सत्या मौर्या, श्रद्धा साहू, कोमल गुप्ता, सोनाली विश्वकर्मा, नीतू जायसवाल, श्रेया साहू, सुहानी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता से पदक जीतकर घर लौटने वाले खिलाड़ियों का सिटी रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर महिला मैनेजर यासमीन बेगम, उत्सव सिंहए उत्कर्ष सोनकर, रोहित बैंकर, विकास वर्मा, अमित निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के मैनेजर संदीप शर्मा नेबताया कि हम लोगों को पूरा भरोसा है कि चुने गये खिलाड़ी अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर भी जनपद का नाम रोशन करेंगे।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story

Tags