अंडर 19 वर्ल्ड कप: निहार-टेलर के बीच शतकीय साझेदारी, जापान ने प्लेऑफ में तंजानिया को 9 विकेट से रौंदा
विंडहोक, 24 जनवरी (आईएएनएस)। जापान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के प्लेऑफ-1 में शानदार जीत दर्ज की। इस टीम ने 13वें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में तंजानिया को 9 विकेट से रौंदा। इसी के साथ दोनों देशों का विश्व कप अभियान भी समाप्त हो गया।
इन दोनों टीमों के साथ स्कॉटलैंड और यूएस भी खिताबी रेस से बाहर हैं, जिनके बीच 26 जनवरी को प्लेऑफ-2 खेला जाना है। सुपर-6 के ग्रुप-1 में साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है। ग्रुप-2 में भारत के साथ बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने प्रवेश किया है।
हाई परफॉर्मेंस ओवल में शनिवार को खेले गए प्लेऑफ-1 में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी तंजानिया की टीम 38.3 ओवरों में महज 131 रन पर सिमट गई।
इस टीम ने महज 2 रन पर करीम रशीदी (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से एक्रे ह्यूगो और अयान शरीफ ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 81 के स्कोर तक पहुंचाया। ह्यूगो 77 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से अयान ने रेहान आतिफ के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन जुटाते हुए टीम को शतक के पार पहुंचाया। रेहान 16 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अयान ने 89 गेंदों में 1 चौके के साथ 40 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से निहार परमार ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि निखिल पोल ने 3 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा, चार्ल्स हिंजे ने 2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में जापान ने 28.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम को निहार परमार और टेलर वॉ ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 162 गेंदों में 122 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।
टेलर 47 के स्कोर पर रन आउट हुए, जिसके बाद निहार परमार ने निखिल पोल (नाबाद 12) के साथ मिलकर जापान को जीत दिलाई। निहार 74 गेंदों में 4 चौकों के साथ 53 रन बनाकर नाबाद रहे।
--आईएएनएस
आरएसजी

