अंडर 19 एशिया कप: अभिज्ञान कुंडू का 'दोहरा शतक', भारत ने मलेशिया को 315 रन से रौंदकर बनाया रिकॉर्ड
दुबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने द सेवेन्स स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में मलेशिया को 315 रन से रौंदा। यह अंडर 19 एशिया कप में किसी टीम की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत थी।
भारत ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अभिज्ञान कुंडू की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 408 रन बनाए। कुंडू ने नाबाद दोहरा शतक लगाया। इसके जवाब में मलेशिया की टीम 32.1 ओवरों में महज 93 रन पर सिमट गई। इससे पहले भारत ने 15 दिसंबर 2016 को मलेशिया के विरुद्ध 235 रन से जीत हासिल की थी।
अंडर 19 एशिया कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है, जिसने 23 जून 2012 को कतर के विरुद्ध 328 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।
मलेशिया ने दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने 87 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसमें 50 रन का योगदान वैभव सूर्यवंशी ने दिया।
यहां से अभिज्ञान कुंडू ने वेदांत त्रिवेदी के साथ चौथे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 296 के स्कोर तक पहुंचा दिया। वेदांत 106 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिज्ञान ने 125 गेंदों में 9 छक्कों और 17 चौकों के साथ 209 रन की नाबाद पारी खेली।
विपक्षी टीम की तरफ से मुहम्मद अकरम ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि एन सथनाकुमारन और जाश्विन कृष्णमूर्ति को 1-1 विकेट हाथ लगा।
इसके जवाब में मलेशिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। आलम ये रहा कि इस टीम ने 30 रन तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मलेशियाई टीम संभल नहीं सकी और महज 93 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, इस बीच हमजा ने 35 रन बनाए, लेकिन टीम को शर्मनाक हार से बचा नहीं सके।
भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने 7 ओवरों में 22 रन देकर 5 विकेट निकाले, जबकि उद्धव मोहन ने 2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, किशन कुमार सिंह, खिलन पटेल और कनिष्क चौहान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
--आईएएनएस
आरएसजी

