'अंपायर ने किया खेल या तकदीर मेहरबान' ट्रेविस हेड के विवादित कैच पर दुनिया में मचा बवाल, खडे हुए कई सवाल, देखें VIDEO

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज का पहला मैच 25 जून से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। यहां पहले ही दिन मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई। अगर विस्फोटक मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बल्ला नहीं चलता तो हालात और भी खराब हो सकते थे। हालांकि मैच के दौरान उन्हें किस्मत का भी साथ मिला। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें उनका एक विवादित कैच दिखाया जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि वह आउट थे और अंपायर ने अपने फैसले में गलती की। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वह आउट नहीं थे। क्योंकि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में जाने से पहले जमीन पर लगी थी।
शमर जोसेफ के ओवर में देखने को मिला यह हाई वोल्टेज ड्रामा
मैच के दौरान कैरेबियाई तेज गेंदबाज शमर जोसेफ के ओवर में देखने को मिला यह हाई वोल्टेज ड्रामा। उनकी एक तेज गेंद पर हेड ने कवर दिशा में चौका मारने के इरादे से अपना बल्ला घुमाया। लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ चली गई। जहां शाई होप ने सावधानी से गेंद को लपक लिया और कैरेबियाई खिलाड़ियों ने आउट की अपील की। लेकिन रिव्यू देखने के बाद फील्ड अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। उनका मानना था कि गेंद जमीन पर उछलने के बाद होप के हाथ में पहुंची थी।
.
Did Travis Head get lucky? 👀
— FanCode (@FanCode) June 25, 2025
Shamar Joseph thought he had him, but was it clean? Fair call or a missed chance? 🤔#WIvAUS pic.twitter.com/MKeZe2iRTT
हेड अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे
पहले टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। मैच के दौरान उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 78 गेंदों का सामना किया। इस दौरान वह 75.64 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से नौ चौके देखने को मिले।