Samachar Nama
×

Novak Djokovic  ने इस मामले में दिग्गज Roger Federer को छोड़ा पीछे, किया ये कारनामा

Tokyo Olympic में खेलने को लेकर Novak Djokovic ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

टेनिस न्यूज़ डेस्क।। स्टार  टेनिस खिलाड़ी   नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2022  के सेमीफाइनल में ब्रिटेन  के कैमरुन नॉरी को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। नोवाक जोकोविच ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही  दिग्गज रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । जोकोविच अब  32 वीं ग्रैंड स्लैम फाइनल में होंगे।

IND VS ENG विराट, पंत और बुमराह की वापसी के साथ जानिए कैसा होगा Team India का प्लेइंग XI
 


Novak Djokovic ने नंबर-1 के रूप में 286वां सप्ताह पूरा किया

वहीं    रोजर फेडरर  ने 31 और राफेल नडाल 30  बार ग्रैंड स्लैम  फाइनल खेला है।विंबलडन  में पहली वरियता   प्राप्त जोकोविच को पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में 9वीं वरियता  प्राप्त नॉरी  से जबरदस्त टक्कर मिली ।जोकोविच अपना पहला सेट नॉरी  से 2-6  से गंवा बैठे थे। मुकाबले में  अगले तीन सेटों में जोकोविच ने वापसी की और  नॉरी को 6-3,6-2 औरर 6-4 से  हराकर  विंबलडन के फाइनल में एंट्री ले ली।

IND vs ENG 2nd T20I भारत और इंग्लैंड के दूसरे टी 20 मैच को इस चैनल पर देख पाएंगे Live

French Open: 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने के बाद जानिए क्या कुछ बोले Novak Djokovic

बता दें कि नोवाक  जोकोविच अब  तक  6 बार   विंबलडन    टाइटल   अपने नाम  कर चुके हैं ।वह पिछले तीन बार से  यहां  लगातार चैंपियन  बनते जा रहे हैं । जोकोविच के नाम ओवरऑल  20 वां ग्रैंड स्लैम खिताब है । वह सबसे ज्यादा  ग्रैंड स्लैम जीतने की दौड़ में फेडरर के साथ दूसरे स्थान पर हैं ।

IND vs ENG भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी 20 आज, जानिए पिच और मौसम का हाल

French Open: 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने के बाद जानिए क्या कुछ बोले Novak Djokovic

इस मामले में नडाल टॉप पर हैं , जिन्होंने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।बता दें  कि  विंबलडन   2022 के फाइनल में नोवाक जोकोविच  का सामना   ऑस्ट्रेलियाई  खिलाड़ी किर्गियोस से होगा ।  किर्गियोस  को सेमीफाइनल में वॉक ओवरर मिल गया था ।राफेल नडाल ने इंजरी के चलते विंबलडन  सेमीफाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था।राफेल नडाल के टूर्नामेंट से  बाहर होने के बाद  नोवाक जोकोविच के लिए खिताब जीतने की राह आसान हुई है।

Wimbledon: जीत के बाद  Novak Djokovic ने खुद को बताया स्पाइडर मैन, फैंस कर डाली अपील


 

Share this story