सिडनी टेस्ट: स्टीव स्मिथ का 37वां शतक, तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 518/7
सिडनी, 6 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद शतक की बदौलत सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। स्टीव स्मिथ 129 और ब्यू वेबस्टर 42 रन पर नाबाद हैं।
निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे स्मिथ ने सीरीज का पहला शतक लगाया। उनके करियर का यह 37वां शतक है। वहीं एशेज के इतिहास में स्टीव स्मिथ का यह 13वां शतक है। एशेज में शतक बनाने के मामले में स्मिथ से आगे डॉन ब्रैडमैन हैं जिनके नाम 19 शतक हैं। एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी स्टीव स्मिथ डॉन ब्रैडमैन (5028) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
स्मिथ 205 गेंद पर 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद हैं। स्मिथ की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम रही है। टीम को बढ़त दिलाने में इस पारी का बड़ा योगदान रहा है। उनके साथ ब्यू वेबस्टर 58 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए अब तक 81 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले ट्रेविस हेड ने भी सीरीज का अपना तीसरा शतक लगाया। हेड ने 166 गेंद पर 24 चौकों और 1 छक्के की मदद से 163 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 518 रन बनाकर 134 रन की मजबूत बढ़त ले चुकी है।
इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने 3, बेन स्टोक्स ने 2, और जोश टंग और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट लिए हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली इंग्लैंड ने जो रूट के 160 और हैरी ब्रूक के 84 रनों की बदौलत पहली पारी में 384 रन बनाए थे।
--आईएएनएस
पीएके

