वही पुराना अंदाज और..... बिल्कुल भी नहीं बदले एबी डिविलियर्स, 30 गेंद की पारी में तबाही मचा दी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में वापसी हो गई है। भारत चैंपियंस के खिलाफ मैच में एबी डिविलियर्स ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी में 4 छक्के और 3 चौके भी लगाए। डिविलियर्स की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए।
एबी डिविलियर्स की इस विस्फोटक बल्लेबाजी को देखकर प्रशंसक भी रोमांचित हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद डिविलियर्स का अंदाज बिल्कुल नहीं बदला है। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में 360 डिग्री शॉट खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित मैच 88 रनों से जीत लिया।
डिविलियर्स ने लपका हैरतअंगेज कैच
watching AB de Villiers bat in 2025 😊 pic.twitter.com/3649Wvnnrl
— Eems (@NaeemahBenjamin) July 22, 2025
बल्लेबाजी के अलावा, एबी डिविलियर्स ने फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। यूसुफ पठान का कैच जिस तरह से उन्होंने पकड़ा, उससे हर कोई हैरान रह गया। 41 साल की उम्र में भी डिविलियर्स ने कमाल की फुर्ती दिखाई और लंबी दूरी तक दौड़कर और डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका। डिविलियर्स का यह कैच अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
भारतीय चैंपियंस की बल्लेबाजी रही कमज़ोर
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ भारतीय चैंपियंस की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज मिलकर केवल 3 रन ही दे सके। शिखर धवन सिर्फ़ 1 रन बनाकर आउट हुए जबकि रॉबिन उथप्पा ने 2 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय चैंपियंस ने 44 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। ऐसे में भारतीय टीम शुरुआती हार से उबर नहीं पाई और 111 रनों के स्कोर से हार स्वीकार कर ली।

