Samachar Nama
×

MS Dhoni के डेब्यू से दो साल पहले Sachin Tendulkar ने खेला था हेलीकॉप्टर शॉट, VIDEO
 

ff

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्। पूर्व   कप्तान महेंद्र  सिंह  धोनी अपने हेलीकॉप्टर   शॉट के लिए  प्रसिद्ध  रहे हैं। इस शॉट को धोनी का ट्रेडमार्क शॉट कहा जाता है ।पर बहुत कम लोगों को यह पता है कि   धोनी से  पहले यह शॉट  क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था। दरअसल सचिन तेंदुलकर के एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह  हेलीकॉप्टर  शॉट खेलते नजर आए हैं।

IND vs ENG Virat Kohli पर लगे बड़े आरोप, इस दिग्गज के ट्वीट से  मचाया बवाल 
 


Sachin Never Scored 58 & 75 Runs, Know Such Shocking Facts About Indian Cricketers

सबसे खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने यह शॉट   महेंद्र सिंह  धोनी के डेब्यू से दो साल पहले  खेला था। बता दें कि  2004 में  धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में डेब्यू किया था। सचिन ने   इंग्लैंड में 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के दौरान   यह शॉट खेला था। वीडियो में देखा जा सकत है     सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के गेंदबाज   जेम्स कर्टली  द्वारा डाले गे  49 वें  ओवर की अंतिम गेंद पर शॉट खेलकर चौका लगाते  दिख रहे हैं । 

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत का Virat Kohli और Anushka Sharma ने ऐसे मनाया जश्न, देखें PHOTO
 


7

 धोनी की तरह ही सचिन  भी  अपना फ्रंट लेग  हटाकर शॉट खेलते दिख रहे हैं। सचिन ने जो शॉट खेला  वह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट जैसा ही दिखात है।ऐसे माना जा  सकता है कि  धोनी से पहले भी हेलीकॉप्टर शॉट खेला गया है। हालांकि  महेंद्र सिंह धोनी की वजह से इस शॉट को काफी  लोकप्रियता  मिली है।

IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट मैच  में हार के बाद इंग्लैंड ने लिया हैरान करने वाली फैसला, जानें क्यों 

77

 बता दें कि सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है । उन्होने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 शतक जडे़ । पूर्व  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। धोनी का जलवा हालांकि संन्यास के बाद आईपीएल में देखने को मिल रहा है।

Former Pakistan player payered for Sachin Tendulkar, said- you will send Kovid-19 for sixes

Share this story