Rohit Sharma पर Kangana Ranaut के विवादित ट्वीट के बाद Twitter ने जारी किया बयान , जानिए क्या कुछ कहा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्वीट ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन के चलते डीलीट कर दिया। बता दें कि कंगना ने बुधवार को क्रिकेटर रोहित शर्मा के ट्वीट को रिट्वीट किया था जिसमें कंगना ने सभी क्रिकेटरों पर निशाना साधते हुए ‘धोबी का कुत्ता घर का न घाट का’ जैसी कहावत का इस्तेमाल किया था।
IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देखे सकते हैं पहले टेस्ट मैच को LIVE,जानिए यहां सबकुछ
कंगना रनौत के इस ट्वीट से नियमों का उल्लंघन हुआ है और जिसके चलते इसे डीलिट कर दिया गया। ट्विटर ने अपने इस मामले में जारी बयान में कहा है, हमने उन ट्वीट्स के खिलाफ एक्शन लिया है जो हमारे प्लेटफॉर्म का उल्लंघन करते हैं ।गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना द्वारा भारत के किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद से कंगना रनौत लगातार इस मामले पर ट्वीट कर रही हैं ।
IND vs ENG:अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलने से पहले भावुक हुए Joe Root, कही ये बात
कंगना ने हाल ही में अपने किए ट्वीट में रिहाना को ‘फूल’ (मूर्ख) और जलवायू एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को ‘रेट’ (चूहा) कहा था। बता दें कि इन दिनों भारत में चले रहे किसान आंदोलन की गूंज अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई देने लगी है।
Ind vs Eng ,Dream 11 Team Prediction:इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाकर खूब पैसा बना सकते हैं आप भी
कई विदेशी हस्तियों ने जब किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया तो इसके बाद भारत के प्रमुख हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और तमाम क्रिकेटर्स ने भी किसान की समस्याओं का समाधान किए जाने की बात कही । रोहित शर्मा ने भी किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी पर कंगना रनौत ने रोहित शर्मा समेत भारतीय क्रिकेटर्स पर निशाना साधने का काम किया और विवाद बढ़ गया।

