Samachar Nama
×

पांचवां टी20: तिलक वर्मा-हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका को 232 रन का विशाल लक्ष्य

अहमदाबाद, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रन का टारगेट दिया है। भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पंड्या (63) का अहम योगदान रहा।
पांचवां टी20: तिलक वर्मा-हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका को 232 रन का विशाल लक्ष्य

अहमदाबाद, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रन का टारगेट दिया है। भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पंड्या (63) का अहम योगदान रहा।

टीम इंडिया पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा, जबकि मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

शुक्रवार को टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 63 रन जोड़े। अभिषेक 34 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ 21 गेंदों में 34 रन की साझेदारी करते हुए भारत को 97 के स्कोर तक पहुंचाया। संजू 22 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुछ देर बाद टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) का विकेट भी गंवा दिया।

भारतीय टीम 115 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो चुकी थी। यहां से हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा के साथ 44 गेंदों में 105 रन जोड़ते हुए भारत को 200 के पार पहुंचाया। हार्दिक ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 63 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में 5 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। वहीं, तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 73 रन जुटाए।

साउथ अफ्रीका की तरफ से कॉर्बिन बॉश ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे ने 1-1 विकेट निकाला।

भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध कटक में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को 101 रन से अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली।

टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच को 7 विकेट से जीतकर एक बार फिर लीड हासिल की, लेकिन लखनऊ में चौथा टी20 मैच कोहरे के चलते रद्द हो गया। ऐसे में अहमदाबाद में खेला जा रहा मुकाबला निर्णायक बन गया है।

--आईएएनएस

आरएसजी

Share this story

Tags