MI vs SRH Highlights: 'ये क्या ड्रामा है' ईशान किशन ने मारी खुद के पैर पर कुल्हाड़ी, बीच मैदान में इस फैसले सबको चौंकाया, VIDEO
क्रिकेट न्यूज डेस्क।। मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 18वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस आठ मैचों में आठ अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जिसमें उसने चार मैच जीते हैं और इतने ही मैच हारे हैं। इसके विपरीत, सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है, जिसने अब तक अपने सात मैचों में से केवल दो जीते हैं।
मैच में अद्भुत खेल देखने को मिला।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ पांच ओवर में चार विकेट चटका दिए। पहला विकेट ट्रेविस रूट के रूप में गिरा और उस समय टीम का स्कोर 2 रन था और ट्रेविस हेड शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए और ईशान (Ishan Kishan Wicket Controversy MI vs SRH IPL 2025) 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन किसी को अहसास नहीं हुआ कि वह खुद ही पवेलियन लौट रहे हैं।
🚨 THE MOST CRAZIEST MOMENTS OF THIS IPL 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 23, 2025
- Ishan Kishan's Dismissals drama today. 🤯🥶
pic.twitter.com/e6zjO7BSJS
दरअसल हुआ ये कि दीपक चाहर की गेंद पर ईशान किशन ने लेग साइड में जा रही गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद न तो उनके बल्ले को छू पाई और न ही विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर ने कोई अपील की। लेकिन हुआ यूं कि ईशान किशन खुद ही मैदान से वापस जाने लगे और उनके इस फैसले को खेल भावना मानते हुए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनकी तारीफ की और उनके इस फैसले की तारीफ की। अंपायर को भी इधर-उधर देखते हुए देखा गया और फिर उन्होंने अपनी उंगली उठाकर उन्हें जाने का संकेत दिया, जिसके बाद मुंबई के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। ईशान किशन के विकेट पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई और इंस्टाग्राम पर #FIXING ट्रेंड करने लगा।
ईशान किशन दंग रह गए.
ईशान किशन जब मैदान से लौटकर पवेलियन पहुंचे तो अल्ट्रा एज पर चेक किया गया कि गेंद ने बल्ले को छुआ है या नहीं और जब ईशान किशन ने सामने से देखा तो स्निकोमीटर में नहीं दिखा कि गेंद ने बल्ले को छुआ है और इसके बाद ईशान ड्रेसिंग रूम में निराश नजर आए, लेकिन अब ईशान किशन के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये मैच फिक्स है।

