IPL 2020, MI vs SRH: शारजाह में हुआ टॉस, मुंबई – हैदराबाद की प्लेइंग XI देखें यहां
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को आईपीएल के तहत दूसरा डबल हेडर है।दिन के पहले मैच के तहत मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हो रही है।मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इसलिए हैदराबाद पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति-
प्वाइंट्स टेबल में गौर किया जाए तो मुंबई इंडियंस का इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है।अंक तालिका में मुंबई फिलहाल तीसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 मुकाबले खेलें हैं, जिनमें दो में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, उसने अभी अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें दो जीत और दो में हार मिली।

MI vs SRH हेड टू हेड रिकार्ड-
हेड हू हेड आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक बराबरी की टक्कर रही है। अब तक हुए कुल मैचों में से दोनों टीमों ने 7-7 मैचों में जीत दर्ज की।

आईपीएल 2019 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 बार हराया था।यूएई में इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 में दुबई में हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 15 रन से मात दी थी।
प्लेइंग इलेवन
लीग के 17 वें मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलने वाली है। मुकाबले में आज यहां मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारी है। दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और मैच में छक्के- चौकों की बरसात देखने को मिल सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (w), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (w), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

