पांच विकेट चटकाते ही क्रिकेट जगत के बादशाह बन जाऐंगे जसप्रीत बुमराह, वसीम अकरम का रिकार्ड भी कर देंगे धुंआ धुंआ

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज (20 जून 2025) से कुछ घंटों में होना वाला है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले स्थित लीड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ कोई अनहोनी नहीं होती है तो उनका मैदान में उतरना पक्का है. यहां वह पुराने अंदाज में नजर आए तो एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे.
दरअसल, SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ बुमराह ने खबर लिखे जाने तक 145 विकेट चटकाए हैं. अगर हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर वह पांच विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह SENA देशों के खिलाफ 150 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
वसीम अकरम का रिकॉर्ड भी होगा चकनाचूर
यही नहीं पहले टेस्ट मुकाबले में दो विकेट चटकाते हुए वह वसीम अकरम का भी एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. दरअसल, एशियाई गेंदबाजों की तरफ से सेना देशों के खिलाफ फिलहाल सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के नाम दर्ज है. उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए इन देशों के खिलाफ 146 विकेट चटकाए थे.
वहीं बुमराह के विकेटों की संख्या फिलहाल 145 है. लीड्स में दो विकेट लेते ही वह अकरम को पछाड़ देंगे और एशियाई गेंदबाजों की तरफ से SENA देशों के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
बुमराह का टेस्ट करियर
बात करें बुमराह के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 45 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 86 पारियों में 19.4 की औसत से 205 सफलता प्राप्त हुई है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 13 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है.