Samachar Nama
×

IPL 2024 दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद Points Table में उथल-पुथल, इन टीमों की बढ़ गई टेंशन
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने बीते दिन गुजरात टाइटंस को 4 रन से रोमांचक मात दी। दोनों टीमों के बीच आखिरी गेंद तक संघर्ष देखने को मिला,जहां दिल्ली ने बाजी मारी। मैच में 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बना सकी।

IPL 2024 DC vs GT Highlights  दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 4 रन से हराया, पंत की टीम ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी
 

https://samacharnama.com/

मुकाबले में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऋषभ पंत की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाए थे।अंक तालिका में जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर मौजूद है। उसने अपने खेले 9 मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की और उसके 8 अंक हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों को दिया गया मौका 
 

https://samacharnama.com/

गुजरात टाइटंस का भी यही हाल है, लेकिन नेट रन रेट में फर्क होने की वजह से वह सातवें स्थान पर है। अंक तालिका में टॉप 5 टीमों की बात करें  तो राजस्थान रॉयल्स 14 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है।राजस्थान ने 8 मैचों में से सात के तहत जीत दर्ज की है।

IPL 2024, DC vs GT Live गुजरात ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

https://samacharnama.com/

केकेआर ने 7 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की और उसके 10 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी 7 मैचों में से पांच जीते हैं और उसके भी 10 अंक हैं। केकेआर दूसरे और हैदराबाद नेट रन रेट में फर्क की वजह से तीसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं और चौथे स्थान पर है।चेन्नई सुपरकिंग्स 8 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

S

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags