Samachar Nama
×

IPL 2023 में RCB के लिए नासूर बना यह खिलाड़ी, सीजन के बीच कर सकते संन्यास का ऐलान 
 

dinesh-karthik111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में धाकड़ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक अपना जलवा दिखाने में नाकाम दिख रहे हैं।आरसीबी के लिए भी वह बोझ बनते जा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक बल्ले से नाकाम दिखे और फ्लॉप साबित हुए।दिनेश कार्तिक गोल्डन डक का शिकार हुए। आरसीबी के लिए इस सीजन दिनेश कार्तिक ने चार मैच खेले हैं जिनमें वह फेल नजर आए हैं।

IPL 2023, RCB vs DC: विराट कोहली ने रचा  इतिहास, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बने किंग
 

"dinesh-karthik1111" "dinesh-karthik11111111111111111111" "dinesh-karthik11111111111111111" "dinesh-karthik1111111111111"

इन चार पारियों में से तो विराट कोहली दो बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट चुके हैं ।मुंबई  इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले आउट हो गए थे।दिनेश कार्तिक अगर ऐसा ही खराब प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनके आईपीएल करियर पर खतरा मंडरा जाएगा।

 IPL 2023 RCB vs DC Live:  विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 175 रनों का लक्ष्य
 

"dinesh-karthik1111" "dinesh-karthik11111111111111111111" "dinesh-karthik11111111111111111" "dinesh-karthik1111111111111"

यही नहीं कार्तिक को इस सीजन ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।वैसे भी दिनेश कार्तिक जैसा खराब प्रदर्शन कर रहे हैं , उसके बाद आरसीबी इस सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर सकती है।

 IPL 2023 RCB vs DC Live:  दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

"dinesh-karthik1111" "dinesh-karthik11111111111111111111" "dinesh-karthik11111111111111111" "dinesh-karthik1111111111111"

गौरतलब हो कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन किया था और इस वजह से ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था।37 साल के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में कुल 233 मैच खेले हैं ।इन मैचों की 212 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने 26.42 की औसत और 132.43 के स्ट्राइक रेट से 4386 रन बनाए हैं।इसमें उन्होंने कुल 20 अर्धशतक लगाए हैं।वहीं उनका हाईस्कोर 97 रनों का रहा है।दिनेश कार्तिक टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं, उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर तो लगभग खत्म हो चुका है।

"dinesh-karthik1111" "dinesh-karthik11111111111111111111" "dinesh-karthik11111111111111111" "dinesh-karthik1111111111111"

Share this story