Samachar Nama
×

IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का लगाने वाला ये बल्लेबाज अचानक पहुंचा अस्पताल, जानिए आखिर क्या रही वजह
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार लय जारी रखते हुए बीते दिन आरसीबी को 7 विकेट से मात देने का काम किया। केकेआर ने इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।केकेआर की जीत में वेंकटेश अय्यर की 50 रनों की पारी की अहम भूमिका रही।अपनी बल्लेबाजी के दौरान 4 गगनचुंबी छक्के उन्होंने जड़े।हालांकि बल्लेबाजी के दौरान वेंकटेश अय्यर पीठ दर्द की समस्या से भी जूझते देखे गए।

RCB vs KKR जीत के बाद केकेआर कप्तान  Shreyas Iyer ने  दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को माना जीत का असली हीरो

https://samacharnama.com/

 

वहीं मैच के बाद वेंकटेश अय्यर ने खुद अपडेट दी कि वह स्कैन के लिए अस्पताल जाएंगे।केकेआर ने इस मैच में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वैसे मैच में शानदार पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर ने खुद भी अपनी इस चोट को लेकर जानकारी दी ।उन्होंने कहा, पीठ दर्द समस्या को लेकर दिए बयान में कहा कि मुझे इसको स्कैन कराने की जरूरत है जो मैं यहां से सीधे जाऊंगा। ईमानदारी से कहूं तो खेल आगे बढ़ने के साथ ये पहले से काफी बेहतर हो गया।

IPL 2024 आरसीबी की शर्मनाक हार से Points Table में भूचाल, केकेआर को हुआ जबरदस्त फायदा


https://samacharnama.com/

 

वेंकटेश अय्यर ने बताया एक मैच में सुनील नरेन ने तूफानी बल्लेबाजी से दबाव खत्म कर दिया था और ऐसे में उन्हें बस मैच खत्म करना था। यही नहीं अय्यर ने बताया कि उनकी मंगेतर भीयह मैच देखने आई थीं। वेंकटेश अय्यर ने अपनी यह पारी मंगेतर को समर्पित की और अर्धशतक पूरा होने के बाद अपनी मंगेतर को फ्लाइंग किस का इशारा दिया था।

https://samacharnama.com/

बता दें कि वेंकटेश अय्यर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं। उन्होंने 17 वें सीजन में सबसे लंबा छक्का लगा दिया है। अपनी 50 रन की पारी में 9वें ओवर की चौथी गेंद पर 106 मीटर का लंबा छक्का उन्होंने जड़ा ।इससे पहले इस सीजन का सबसे लंबा छक्का ईशान किशन ने लगाया था।उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर का छकका जड़ा था।


https://samacharnama.com/

Share this story

Tags