Samachar Nama
×

IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंची ये चार टीमें, जानिए शेड्यूल कब होगी, किसकी भिड़ंत
 

IPL 2023 Playoffs1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है। आरसीबी के बाहर होने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया है।इसके साथ ही अब आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। प्लेऑफ की बात करें तो गुजरात टाइटंस अंक तालिका में टॉप पर है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे स्थान पर है।

 RCB vs GT Highlights: बेकार गई विराट की पारी, गुजरात के खिलाफ हार के साथ बैंगलोर हुई बाहर
 

"IPL 2023 1344111111" "IPL 2023 1344111" "IPL 2023 1344" "IPL 2023 Playoffs11111222"

लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की मौजूदगी है।आईपीएल 2023 सीजन के तहत प्लेऑफ के शेड्यूल की बात करें तो पहले क्वालिफायर मैच में नंबर वन टीम गुजरात टाइटंस का सामना दूसरे नंबर की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।यह मैच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर मैच एक दिन बाद यानि 24 मई को इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

IPL 2023: विराट कोहली ने जड़ा दमदार शतक तो स्टेडियम में बैठी अनुष्का शर्मा ने भेजा फ्लाइंग KISS, देखें VIDEO
 

"IPL 2023 1344111111" "IPL 2023 1344111" "IPL 2023 1344" "IPL 2023 Playoffs11111222"

दूसरा क्वालिफायर मैच 26 मई को वर्ल्ड के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में क्वालिफायर वन में हारने वाली टीम का मैच एलिमिनेटर के विजेता टीम से होगा।प्लेऑफ में दमदार टीमें पहुंच गई हैं, जिनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।

IPL 2023, RCB vs GT Live: गुजरात ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi
 

"IPL 2023 1344111111" "IPL 2023 1344111" "IPL 2023 1344" "IPL 2023 Playoffs11111222"

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन खिताब जीता था । चेन्नई सुपरकिंग्स चार बार खिताब जीत चुकी है।मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन बन चुकी है।लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्रॉफी नहीं जीती है।इस बार देखना दिलचस्प होगा कि पहले खिताब जीत चुकी वही टीम ट्रॉफी उठाएगी या फिर नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स चैंपियन बनेगी।
"IPL 2023 1344111111" "IPL 2023 1344111" "IPL 2023 1344" "IPL 2023 Playoffs11111222"

Share this story