Samachar Nama
×

SRH vs MI: Rohit Sharma ने रचा इतिहास, IPL में बड़ा कारनामा करते हुए बना डाला महारिकॉर्ड

IPL 2023-1-11 Rohit Sharma1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 25 वें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करने ईशान किशन और रोहित शर्मा उतरे। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने  अपनी पारी में जैसे ही 14 रन पूरे किए, उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने आईपीएल में महारिकॉर्ड बना दिया है ।हिटमैन ने आईपीएल में अपने छह हजार रन पूर लिए हैं।

MI vs SRH Live :हैदराबाद को मात देने के लिए रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग-11 में शामिल किया ये घातक गेंदबाज 

rohit

 

हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने कुल 5986 रन बनाए थे। उन्हें छह हजार रनों के क्लब में शामिल होने के लिए 14 रनों की जरूरत थी।आईपीएल में रोहित शर्मा से पहले यह उपलब्धि विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर हासिल कर चुके हैं । रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले भारत के तीसरे और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा के पास आज यहां डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा, लेकिन इसके लिए हिटमैन को बड़ी पारी खेलनी होगी।

IPL 2023 RCB ने जीता टॉस, धोनी की टीम में हुई मैच विनर की एंट्री, तो दिग्गज को किया गया बाहर

ROHIT0-1-11

रोहित शर्मा ने यह बड़ी उपलब्धि तो अपने नाम कर ली है।अगर वह आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छक्के जड़ते हैं तो एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित शर्मा अपनी इस पारी में तीन छक्के लगा लेते हैं तो वह आईपीएल में 250 छक्के पूरे कर लेंगे।

 IPL 2023 SRH vs MI Live: हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

ROHIT0-1-11

सबसे खास बात तो यह है कि अभी तक भारत का एक भी खिलाड़ी आईपीएल में 250 छक्के नहीं लगा सका है। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने जरूर 357 छक्कों के साथ इस सूची में टॉप परहैं। वहीं एबी डीविलियर्स 251 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

rohit-sharma-suryakumar-yadav

Share this story