Samachar Nama
×

Shikhar Dhawan ने किया कमाल, IPL में बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, खास क्लब में मारी एंट्री

Dhawan

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में सोमवार को केकेआर के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के धाकड़ कप्तान और बल्लेबाज शिखर धवन ने बल्ले से तहलका मचा दिया। धवन ने इस सीजन का तीसरा शतक ठोक दिया।कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 57 रन ठोक डाले।उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ा था। शिखर धवन ने इस फिफ्टी के साथ आईपीएल में अपने 50 अर्धशतक पूरे किए।शिखर धवन इस लीग में दो शतक भी लगा चुके हैं ।यह उनका 52 वां फिफ्टी प्लस स्कोर आईपीएल में रहा है। 

IPL 2023 KKR vs PBKS : कोलकाता के घर में गरजा शिखर धवन का बल्ला, ठोकी विस्फोटक फिफ्टी
 


Shikhar Dhawan1111

शिखर धवन ने इतिहास रचते हुए एक खास क्लब में एंट्री भी मारी है। बता दें कि शिखर धवन आईपीएल में यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे पहले डेविड वॉर्नर  और विराट कोहली ने ऐसा किया था।डेविड वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा 59 विराट के नाम 50 आईपीएल अर्धशतक हैं ।

IPL 2023 KKR vs PBKS Live: कप्तान शिखर धवन ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब ने कोलकाता को दिया 180 रनों का लक्ष्य

Shikhar Dhawan SRH VS PBKS111111111221111111

 

 शिखर धवन ने अपने 214वें मैच  की 213 वीं पारी में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस लीग में के इतिहास में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।उनके नाम 6593 रन दर्ज हैं।वहीं विराट कोहली ने 7043 रन बनाए हैं।

IPL 2023,KKR vs PBKS Live: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

 

Shikhar Dhawan SRH VS PBKS111111111221111111

 

शिखर धवन के मौजूदा आईपीएल के प्रदर्शन की बात करें  तो शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 8 मैच खेले हैं, उन्हें बीच में तीन मैचों से इंजरी  के कारण बाहर होना पड़ा था ।उन्होंने अभी तक आठ पारियों में 349 रन बनाए हैं।वहीं उनका औसत 58 से अधिक है और स्ट्राइक रेट 143 से अधिक है । इस सीजन के तहत उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं ।Shikhar Dhawan SRH VS PBKS111111111221111111

 

Share this story