IPL में Shikhar Dhawan ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा अब तक धोनी, रोहित और कोहली भी नहीं कर पाए
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स को हार का भले ही सामना करना पड़ा । पर मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने तूफानी बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया है। मुकाबले में पंजाब के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन शिखर धवन अकेले ही क्रीज पर टिके रहे ।उन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए, इस दौरान 12 चौके और 5 छक्के जड़े।शानदार पारी खेलने के साथ ही शिखर धवन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया है।
कौन हैं Yash dayal, जो Rinku Singh के तूफान में उड़े, एक ओवर में खाए लगातार 5 छक्के
आईपीएल में शिखर धवन ने 51 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं । विराट कोहली के नाम आईपीएल में 50 बार फिफ्टी प्लेयर स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है ,लेकिन अब शिखर धवन उनसे आगे निकल गए हैं।बता दें कि शिखर धवन की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है।
IPL 2023 : रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छक्के जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पहली बार हुए ये 5 कारनामे

पिछले सीजन भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था । शिखर धवन ने पिछले सीजन भी 14 मैचों में 460रन बनाए थे, उन्होंने अभी तक आईपीएल में 209 मैचों में 6469 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक भी दर्ज हैं ।
IPL 2023 Most Sixes: सुपर संडे में हुई छक्कों की बरसात, क्रिकेट प्रेमियों का जमकर हुआ मनोरंजन

आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 है और उन्होंने 126.41 रन बनाए हैं। इस आईपीएल सीजन भी शिखर धवन का शानदार जलवा देखने को मिल रहा है। लगातार वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।वहीं उनके कंधों पर पंजाब किंग्स की भी जिम्मेदारी है।आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए शिखर धवन टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।वह लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।


