Samachar Nama
×

RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ मिली रोमांचक हार से दुखी हुए संजू सैमसन, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक
 

RR VS LSG-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का आखिरकार जीत का सिलसिला टूट गया । पिछले तीन मैचों में लगातार जीतती आ रही राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स जीत तक नहीं पहुंच सकी।राजस्थान को मिली करारी हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया।

IPL 2023 RR vs LSG : मैच में लगे 26 चौके 9 छक्के, बैट- बॉल के बीच हुई भीषण जंग, देखें हाइलाइट्स
 

"RR VS LSG-1---111" "RR VS LSG--111"

उन्होंने बताया कि राजस्थान रॉयल्स को आखिर क्यों हार मिली। संजू सैमसन ने कहा कि,हार का सामना करने के बाद बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं होता है।हमारी कोशिश जयपुर में अपने पहले मैच जीतने की थी।

विकेट ना मिलने से बौखलाए Yuzvendra Chahal ने मैदान पर कर डाली शर्मनाक हरकत, VIDEO हो रहा वायरल
 

"RR VS LSG-1---111" "RR VS LSG--111"

उन्होंने साथ ही कहा कि, हम इस हार से आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।हमारी बल्लेबाजी को देखते हुए हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था, लेकिन लखनऊ की टीम ने यहां के हालात में काफी शानदार गेंदबाजी की।कप्तान संजू सैमसन ने आगे यह भी कहा कि, हमें इस विकेट पर थोड़ा बेहतर खेलने की जरूरत थी, हमने जो 9 ओवरों तक किया। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद हमें एक और बड़ी साझेदारी करनी चाहिए थे।

Jos Buttler ने मचाया धमाल , IPL 2023 सीजन का जड़ा दूसरा सबसे लंबा छक्का
 

RR vs GT IPL 2022 Qualifier 1: ‘दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना था आसान’, क्वालिफायर में हार पर बोले Sanju Samson

उन्होंने हमारे खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि हमने जल्दी-जल्दी विकेट भी गंवा दिए। लखनऊ के लिए आखिरी ओवर में आवेश खान ने कमाल करके दिखाए।उन्होंने 19 रन का बचाव करते हुए विकेट चटकाए और टीम को जीत दिला दी।राजस्थान रॉयल्स को हार के बाद भी अंक तालिका में नुकसान नहीं हुआ है ।राजस्थान रॉयल्स 8 अंक के साथ टॉप पर है,वहीं दूसरे नंबरपर मौजूद  लखनऊ सुपर जायंट्स के अब जीत के बाद इतने ही अंक हो गए हैं।

RR VS LSG--11

Share this story