IPL 2023 में RCB vs DC के बीच होगी भिड़ंत, Head To Head आंकड़ों से जानिए किसे मिलेगी जीत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में आज 20 वें मैच में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।दोनों टीमें हार के पथ पर हैं ।आरसीबी ने वैसे तो आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत शानदार की थी और पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी, लेकिन इसके बाद लगातार दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स का भी हाल बुरा है क्योंकि वह लगातार दो मैच गंवा चुकी है।
PBKS vs LSG के बीच जंग आज, जानिए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी और प्लेइंग XI

इस मैच में आरसीबी का दिल्ली कैपिटल्स पर पलड़ा भारी रहने वाला है।वैसे भी बैंगलोर के दिल्ली के खिलाफ आंकड़े शानदार हैं।आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिनमें से आरसीबी ने 17 मैच जीते हैं और दिल्ली के हिस्से 10 जीत आईं हैं।पिछले तीन मैच भी आरसीबी के नाम ही रहे हैं। दोनों टीमों की बात करें तो आरसीबी की बल्लेबाजी में गहराई है।आरसीबी के टॉप -3 यानि डुप्लेसी, विराट कोहली और मैक्सवेल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
IPL 2023 RCB vs DC: बैंगलोर और दिल्ली के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

वहीं आरसीबी की तेज और स्पिन गेंदबाजी में भी अच्छा संतुलन है।स्पिन विभाग में टीम के पास वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद और मैक्सवेल हैं, वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में सिराज, पार्नेल और हर्षल पटेल की मौजूदगी है।

दिल्ली कैपिटल्स की भी बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज रन नहीं बना रहा है। वॉर्नर के अलावा सिर्फ अक्षर पटेल ही चमके हैं। गेंदबाजों में एनरिक नॉर्खिया और मुकेश कुमार प्रभावी रहे हैं।लगातार हार से दिल्ली कैपिटल्स काफी दबाव में है और आरसीबी के खिलाफ उसे अब जलवा दिखाकर पहली जीत दर्ज करनी ही होगी।


