Samachar Nama
×

RCB vs CSK Most Sixes Highlights: चेन्नई ने बैंगलोर को रौंदा, कॉनवे और मैक्सवेल न मैच में की छक्कों की बरसात
 

RCB--1-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिला। मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 रन से जीत मिली, वहीं दोनों टीमों के कुछ बल्लेबाज छक्कों की बरसात करते हुए नजर आए।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे छक्कों की बरसात करते हुए नजर आए। डेवोन कॉनवे ने 45 गेंदों में 6 चौके और इतने छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली।

RCB vs CSK Match Highlights:आरसीबी को मिली रोमांचक हार, चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 रन से मिली जीत
 

"RCB--1-1111111111" "RCB--1-11111111111111111111" "RCB--1-11111111111111111" "RCB--1-11111111111111"

शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर  52 रन की अपनी पारी में दो चौके लगाए,वहीं 5 छक्के जड़े । इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 37 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। वहीं मोईन अली ने 19 रन की पारी में दो छक्के जड़े। मुकाबले में आरसीबी को भले ही रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने जमकर छक्के उड़ाए। फाफ डुप्लेसी ने जहां 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के जड़े ।

IPL 2023: अजिंक्य रहाणे का छक्का देख चौंके फाफ डुप्लेसी, RCB के कप्तान के चेहरे पर पसरा मातम
 

"RCB--1-1111111111" "RCB--1-11111111111111111111" "RCB--1-11111111111111111" "RCB--1-11111111111111"

वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी खतरनाक बल्लेबाजी की।उन्होंने 36 गेंदों में 3 चौके और 8 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली।आरसीबी के लिए इसके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और इस वजह से ही टीम को हार मिली।

IPL 2023, RCB vs CSK Live: डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने जड़े अर्धशतक, चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 227 रनों का लक्ष्य

"RCB--1-1111111111" "RCB--1-11111111111111111111" "RCB--1-11111111111111111" "RCB--1-11111111111111"

मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी और हार गई।एक वक्त में मैक्सवेल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि आरसीबी यह मैच जीत सकती है।

"RCB--1-1111111111" "RCB--1-11111111111111111111" "RCB--1-11111111111111111" "RCB--1-11111111111111"

 


 


 

Share this story