Samachar Nama
×

IPL 2024 शर्मनाक हार के बाद बौखलाए RCB कप्तान डुप्लेसी, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 में फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। पांच मैचों में से चौथी हार टीम को अब मिली है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के 25 वें मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात देने का काम किया। आरसीबी की टीम इस हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर आ गई है।

 Hardik Pandya को ट्रोल करने वालों को Virat Kohli ने ऐसा किया खामोश, वायरल वीडियो देखें 

https://samacharnama.com/

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से फाफ डुप्लेसी भी निराश नजर आए। मैच के बाद फाफ डुप्लेसी ने कहा, इस हार को निगलना बहुत कठिन है। मैदान बहुत गीला था और मुझे टॉस जीतने की जरूरत है।उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला और हम पर दबाव डाला।हमने मैच के दौरान बहुत सारी गलतियां कीं, खासतौर पर पावरप्ले के दौरान ।

'टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा...' दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ फॉर्म देख रोहित शर्मा ने लिए मजे, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज,देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

साथ ही आगे कहा, हम जानते थे कि ओस एक बड़ा फैक्टर साबित होगा। हमें 250 से ज्यादा रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने 196 रन को बहुत कम बना दिया। आप जानते हैं कि जब ओस आएगी तो आपको बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। गेंद बहुत गीली थी, इसे कई बार बदला गया और गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा।

 IPL 2024 MI vs RCB Highlights मुंबई-बेंगलुरु मैच में लगे 33 चौके-26 छक्के, मैच में हुई रनों की बरसात, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196  रन बनाए। टीम के लिए फाफ डुप्लेसी ने 40 गेंदों में 61, रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 और दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोते हुए 199 रन बनाकर जीत दर्ज की। मुंबई के लिए ईशान किशन ने 34 गेंदों में 69,सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। साथ ही गेंदबाजी में कमाल करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके।
https://samacharnama.com/

Share this story

Tags