Samachar Nama
×

IPL 2023 में Purple Cap पर राशिद खान का कब्जा, जानिए Orange Cap है किसके सिर पर 

ipl--1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है, जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है। बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए राशिद खान ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है।

IPL 2023 GT vs MI:मुंबई को धूल चटाने के बाद घमंड में आए हार्दिक पांड्या, दिया अजीबोगरीब बयान
 

ipl--1-1111111

राशिद खान के अलावा और भी कई घातक गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में हैं। आईपीएल के 16 वें सीजन के तहत राशिद खान ने अब तक 14 विकेट लिए हैं ।वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है ।हालांकि पर्पल कैप के लिए उन्हें मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह से कड़ी चुनौती मिल रही है। दोनों ही गेंदबाज भी 13-13 विकेट ले चुके हैं।इसके अलावा युजवेंद्र चहल और तुषार देश पांडे भी इस सूची में शामिल हैं।युजवेंद्र चहल और तुषार देशपांडे ने इस सीजन 12-12 विकेट हासिल कर लिए हैं।

IPL 2023, GT vs MI :शर्मनाक हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के Rohit Sharma, जानिए किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
 

rashid-khan111111111111.JPG

दूसरी ओर ऑरेंज कैप की बात करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इस बार कब्जा जमाया हुआ है।फाफ डुप्लेसी ने इस सीजन ही 2023 में सबसे ज्यादा 405 रन बनाए हैं,जिसमें उनके 5 अर्धशतक शामिल हैं।

GT vs MI Highlights:गुजरात ने मुंबई को रौंदा, मैच में बल्लेबाजों ने की छक्के-चौकों की बरसात
 

IPL 2022 SRH vs RCB Highlights: Faf du Plessis ने SRH के खिलाफ जीत के बाद इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफों के बांधे पुल

आईपीएल 2023 सीजन के तहत उनका हाईस्कोर 84 रन रहा है।बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत फाफ डुप्लेसी एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 400 रन का आंकड़ा पार किया है।इसके अलावा ऑरेंज कैप की  रेस में चेन्नई सुपरकिंग्स के डेवोन कॉनवे 314 रनों के साथ, दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर 306 रनों के साथ, गुजरात जायंट्स के शुभमन गिल 284 रन और आरसीबी के विराट कोहली 279 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं।

IPL, IPL 2023, IPL Records, mosr runs in an IPL season, Virat Kohli , Jos Buttler, David Warner, Kane Williasmson, Chris Gayle, Indian premier league, ipl 16, ipl facts, ipl statistics, most runs in ipl

Share this story