MI vs RCB आरसीबी तगड़ी चाल, युवा स्टार खिलाड़ी को आईपील में दिया डेब्यू का मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 का अहम मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है।मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।ऐसे में आरसीबी पहले बल्लेबाजी कर रही है।इस मुकाबले के तहत आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। युवा स्टार खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैक्स का आईपीएल में डेब्यू हो गया है,
IPL 2024 MI vs RCB Live मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। आरसीबी के अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने ही विल जैक्स को डेब्यू कैंप सौंपी। विल जैक्स की बात करें तो उन्होंने दो टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं।इनमें टेस्ट के तहत 89 और वनडे में 276 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी के साथ -साथ गेंदबाजी करते हुए इन मैचों के तहत उन्होंने टेस्ट में 6 और वनडे में 4 विकेट झटके हैं।
MI vs RCB वानखेड़े में विराट के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, किंग कोहली करेंगे बड़ा कमाल
विल ने 11 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, इसमें 149 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं, इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन का है। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए यह मैच काफी अहम है। दोनों ही टीमों को हर हाल में जीत की तलाश है।
IPL 2024 MI vs RCB हाईवोल्टेज मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, जानिए आज किसे मिलेगी जीत
टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अब तक 1-1 मैच जीता है। ऐसे में दोनों ही टीमों को दूसरी जीत अब चाहिए है। पहले 3 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से मात देकर जीत का खाता खोला था। दूसरी आरसीबी को अपने खेले गए 5 मैचों में से सिर्फ 4 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
Will Jacks Play Button ✅#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #MIvRCB @Wjacks9 pic.twitter.com/RmkMdsVjDw
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 11, 2024