Samachar Nama
×

MI vs KKR रन आउट पर आंद्रे रसेल को आया भयंकर गुस्सा, रेलिंग पर दे मारा बल्ला, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस को 24 रनों से मात देने में सफल रही।इस मुकाबले के दौरान ही ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल मैदान पर ही आगबबूला हो गए। मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आंद्रे रसेल को रन आउट किया।रसेल अपने साथी वेंकटेश अय्यर की गलती की वजह से रन आउट हुए और इसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया।

IPL 2024 MI vs KKR शर्मनाक हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान पांड्या, टीम को सुनाई खरी-खोटी
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि ये घटना केकेआर की पारी के 17वें ओवर में घटी थी।मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे, 17 वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद यॉर्कर फेंकी जिस पर केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने रिवर्स स्वीप शॉट खेल दिया। वेंकटेश अय्यर इसके बाद रन लेने के लिए आगे निकले, लेकिन अचानक ही उनका इरादा बदल गया और वह अपनी क्रीज में वापस लौट गए।आंद्रे रसल तब तक क्रीज से बहुत आगे निकल चुके थे।

IPL 2024 MI पर KKR की जीत के बाद Points Table में बदलाव, देखें यहां ताजा अपडेट
 

https://samacharnama.com/

अय्यर को वापस लौटते देख रसेल ने अपनी क्रीज पर वापस की कोशिश की, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी और रन आउट होना पड़ा। शॉर्ट थर्ड मैन  पर फील्डिंग के लिए तैनात नुवान थुषारा ने तुरंत गेंद पकड़कर हार्दिक पांड्या की ओर थ्रो कर दिया। हार्दिक पांड्या ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए गेंद पकड़ी और आंद्रे रसेल को रन आउट कर दिया।

IPL 2024 MI vs KKR Highlights वानखेड़े में केकेआर ने दर्ज की धमाकेदार जीत, मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ से पत्ता साफ
 

https://samacharnama.com/

 हालांकि वेंकटेश अय्यर ने अपनी गलती की भरपाई शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच में जरूर की।आंद्रे रसेल तो मैच में 7 रन बना सके।वहीं वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ही केकेआर 169 रन का स्कोर बना सकी।
https://samacharnama.com/

Share this story

Tags