Samachar Nama
×

LSG vs MI केएल राहुल ने रचा इतिहास, शिखर धवन का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को मात देने का काम किया।लखनऊ को जीत दिलाने में कप्तान केएल राहुल का योगदान रहा, जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निकोलस लूरन और केएल राहुल के अर्धशतकों के दम पर ही 214 रनों का स्कोर खड़ा करने का काम किया। केएल राहुल ने 55 रन बनाए, इस दौरान 3 चौके और इतने ही छक्के उनके बल्ले से निकले।

शर्मनाक तरीके से IPL 2024 से विदाई पर टूटे MI कप्तान Hardik Pandya, दिया बड़ा बयान 
 

https://samacharnama.com/

इस पारी के दौरान ही केएल राहुल ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।अपनी 55 रन की पारी के दौरान केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में 500 रन भी पूरे किए।केएल राहुल ने इस मैच को मिलाकर सीजन में कुल 520 रन बनाए हैं, इसके साथ ही राहुल शिखर धवन का बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड भी ध्वस्त करने में सफल रहे ।

IPL 2024 MI vs LSG Highlights लखनऊ ने 18 रन से जीता मैच, मुंबई की हार के साथ विदाई
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि केएल राहुल एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 प्लस रन बनाने के मामले में शिखर धवन से आगे निकल गए हैं।इस मामले में विराट कोहली भारतीयों की सूची में टॉप पर हैं।धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने छठी बार एक आईपीएल सीजन में 500 या इससे ज्यादा रन बनाए, इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 5 बार यह कमाल किया था।

IPL 2024 सीजन में फ्लॉप साबित हुए ये तीन खिलाड़ी, अपनी टीमों के लिए बने बोझ
 

https://samacharnama.com/

शिखर धवन भी मौजूदा आईपीएल सीजन का हिस्सा थे।वह पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे थे, लेकिन चोटिल होने के चलते शिखर धवन पहले कुछ मैचों  से बाहर हुए और फिर बचे हुए टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए।भारतीयों  में विराट कोहली सूची में टॉप पर हैं।उन्होंने 7 बार 500 प्लस रन बनाए हैं, वहीं ओवर ऑल भी डेविड वॉर्नर के साथ टॉप पर हैं। डेविड वॉर्नर भी 7 बार यह कमाल कर चुके हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags