“आज मालिक नहीं छोड़ेगा” दिल्ली के खिलाफ फ्लॉप हुए केएल राहुल तो फैंस ने किया ट्रोल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल 2024 की अपनी सातवीं हार झेली । दिल्ली के घरेलू मैदान पर बीते दिन मैच खेला गया। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर जलवा दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया और फिर गेंदबाजों ने कमाल करते हुए टीम को 19 रन से जीत दिला दी।
पहले बल्लेबाजी के लिए आई मेजबान टीम दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। इसमें अहम योगदान अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की अर्धशतकीय पारी का रहा।इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल का फ्लॉप शो देखने को मिला ।लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 5 रन बना सके ।
IPL 2024 के आखिरी लीग मैच में जीत के बाद भावुक हुए DC कप्तान ऋषभ पंत, जानिए क्या कुछ कहा
लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और अरशद खान ने जरूर दमदार अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।इस अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का फ्लॉप शो देखते हुए फैंस भड़क गए और उन्होंने केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया है।
T20 World Cup से पहले Virat Kohli को झटका, Babar Azam ने छीना ये नंबर 1 का ताज
इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका है। लखनऊ की टीम हार के बाद 13 मैचों में 6 जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर सातवें नंबर पर मौजूद है।लखनऊ कीटीम अब बस एक ही मैच और बाकी है।लखनऊ कीटीम अंक तालिका में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है और ऐसे में उसे क्वालिफाई के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा।
Kl Rahul after #IPL2024
— Imperial Tiffin (@Yash_Dhawan_) May 14, 2024
Lucknow Super Giants #DCvLSG #DCvsLSG #LSGvsDC Delhi Capitals Ishant Sharma Nicholas Pooran Tristan Stubbs pic.twitter.com/VGTvrb5XT8
Whenever there is pressure match then Mr Kl Rahul live up to expectations of many people 😂😂😂😂 he is the one who always gave wicket and say pahle mai out hounga #IPL2024 #CSKvsRCB @manoj_dimri @rawatrahul9 @vikrantgupta73 @Dheerajsingh_ pic.twitter.com/OJZKM0aQLq
— Himanshu Bisht (@himanshubisht__) May 14, 2024
Fans after seen KL Rahul batting performance for Lucknow Super Giants#DCvLSG #KLRahul #DCvsLSG
— राजस्थानी फुंफाजी (@funfaji) May 14, 2024
Q de quck #RishabhPant#AnushkaSharma #KiaraAdvani#tabu #bollywoodactress#CongratsFourth1stNumWaiSai#ShyamRangila #ModiHataoDeshBachao#RahulModiDebatepic.twitter.com/BPvpr5rt23