KKR vs SRH Live ताश के पत्तों की तरह ढह गई हैदराबाद, अर्धशतक जड़ राहुल त्रिपाठी ने बचाई लाज, कोलकाता को मिला 160 का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पहले क्वालीफायर मैच के तहत केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।मुकाबले में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह गलत साबित हुआ क्योंकि हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में 159 रनों पर ढेर हो गई। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की,

ये दोनों ही बल्लेबाज इस सीजन शानदार फॉर्म में रहे हैं। लेकिन केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा।इसके बाद हैदराबाद के विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई । टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने जरूर मुश्किल वक्त में अर्धशतक जड़ा।उनकी पारी के दम पर ही हैदराबाद की टीम कोलकाता के सामने 160 का लक्ष्य रख पाई है।
Virat Kohli के पास साल 2016 का कारनामा दोहराने का मौका, बस करना होगा ये काम

राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में 157 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 55 रन ठोके।इस दौरान 7 चौके और तीन छक्के भी लगाए। हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली।
IPL 2024, Qualifier 1 KKR vs SRH Live कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें प्लेइंग XI

इस दौरान 152 का उनका स्ट्राइक रेट रहा। कप्तान पैट कमिंस ने आखिर में 24 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्कों के साथ 30 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड समेत टीम के चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाज करते हुए कोलकाता के लिए अपने 4 ओवर में 34 रन देर तीन विकेट लिए।वहीं वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झके।इसके अलावा वैभव अरोड़ा , हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया।


