Samachar Nama
×

IPL 2024 में KKR का चैंपियन बनना तय, 10 साल का सूखा हो जाएगा खत्म
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में कामयाब हो गई है। केकेआर इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है, उसने टॉप 2 में अपनी जगह पक्की की हुई है।आखिरी बार केकेआर ने 10 साल पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी।इस सीजन गौतम गंभीर केकेआर के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं। बीते दिन गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच खेला सीजन का 63 वां मैच बारिश की वजह से रद्द रहा और इसके बाद दोनों को 1-1 अंक मिले।

IPL 2024 Playoffs के लिए 6 टीमों के बीच अभी भी जंग, जानिए क्या हैं समीकरण
 

 https://samacharnama.com/

केकेआर के अंक तालिका में अब 19 अंक हो गए हैं। कोलकाता के टॉप 2 में जगह पक्की करने के साथ ही एक खास संयोग जुड़ गया है। बता दें कि केकेआर की टीम ने इस सीजन से पहले सिर्फ दो बार ही  प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में फिनिश किया है और दोनों ही बार टीम ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब रही है, जी हां 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर चैंपियवन बनी थी।

IPL के इतिहास पहली बार GT के साथ हुआ ऐसा,  Shubman Gill के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

2012 में कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी, जबकि 2014 में भी टीम इसी नंबर पर थी केकेआर ने इस सीजन जैसा प्रदर्शन किया है, उसमें बहुत बड़ा योगदान गौतम गंभीर का भी रहा है।

T20 WC 2024 में क्या Rohit Sharma बल्ले से मचाएंगे धमाल, टूर्नामेंट में अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

गौतम गंभीर पहले बतौर कप्तान केकेआर के लिए सफल साबित रहे और बतौर मेंटोर भी अब सफल साबित होते नजर आ रहे हैं। अंक तालिका में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके रहते हैं। ऐसे में कोलकाता के चैंपियन बनने की संभावना बढ़ जाती है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags