Samachar Nama
×

IPL 2024 RCB vs KKR Highlights विराट कोहली की तूफानी पारी गई बेकार, केकेआर ने आरसीबी को बुरी तरह रौंदा 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में शुक्रवार 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सामना केकेआर से हुआ। दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टक्कर हुई। इस मैच के तहत केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से रौंदाने का काम किया। मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट ने  तूफानी बल्लेबाजी तो की, लेकिन उनकी यह पारी बेकार ही गई।

IPL 2024 को बीच में छोड़ अपने देश रवाना हो सकते हैं इस देश के खिलाड़ी, पाकिस्तान है वजह
 


https://samacharnama.com/

टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन बनाए। वहीं टीम के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। विराट का स्ट्राइक रेट 140.68 का रहा। कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए।मैक्सवेल ने 19 गेंद  में 28 और दिनेश कार्तिक ने 8 गेंद में 20 रन का योगदान दिया।

IPL 2024 RCB vs KKR विराट कोहली का तूफानी प्रदर्शन, बेंगलुरु ने कोलकाता को दिया 183 रनों का लक्ष्य

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

कोलकाता के लिए हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।सुनील नरेन को एक विकेट मिला। वहीं इसके जवाब में उतरी केकेआर की टीम 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही । केकेआर के लिए पहले सुनील नरेन ने तूफानी बल्लेबाजी की ।उन्होंने 22गेंदों में 213.64 की स्ट्रइक रेट के साथ 47 रन बनाए।इस दौरान दो चौके और 5 छक्के लगाए।

IPL 2024 का क्या हिस्सा बने पाकिस्तान के बाबर आजम, आरसीबी की जर्सी में आए नजर, देखें
 

https://samacharnama.com/

वेंकेटश अय्यर ने 30 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्कों के साथ 166.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। फिल सॉल्ट ने 20 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और मयंक डागर ने 1-1 विकेट आरसीबी के लिए चटकाया।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags