Samachar Nama
×

IPL 2024 आरसीबी ने जीत के साथ जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीद, जानिए कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आरसीबी की टीम बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद को अहम मैच में 35 रनों से मात देने के साथ ही प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने में कामयाब रही है। इस सीजन के तहत आरसीबी की दूसरी जीत रही है और अंक तालिका में टीम के अंकों में सुधार हुआ है।वैसे अंक तालिका में आरसीबी अभी भी 10 वें नंबर पर ही मौजूद है।

IPL 202 में RCB ने खत्म किया हार का सिलसिला, SRH पर जीत के बाद कप्तान ने खोला अपना दिल
 

https://samacharnama.com/

आरसीबी ने अपने खेले 9 मैचों में से दो के तहत जीत दर्ज की है और उसके 8 अंक हैं।हार के बाद भी हैदराबाद को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है। अंक तालिका में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की मौजूदगी है, जिसने अपने खेले 8 मैचों में से 7 के तहत जीत दर्ज की है।

IPL 2024 SRH vs RCB विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, अब तक नहीं हुआ ऐसा
 

https://samacharnama.com/

राजस्थान की टीम के 14 अंक हैं। केकेआर की टीम हैदराबाद से एक स्थान ऊपर दूसरे नंबर पर है। केकेआर के 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 मैचों में से 5 के तहत जीत के साथ 19 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।

IPL 2024 SRH vs RCB Highlights बेंगलुरु ने हैदराबाद को घर में 35 रनों से रौंदा, पिछली हार का लिया बदला
 

https://samacharnama.com/

लखनऊ सुपर जाटंस् भी 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स 8 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के 8-8 अंक हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के 6 अंक हैं ।दिल्ली जहां छठे और गुजरात टाइटंस सातवें नंबर पर है। मुंबई इंडियंस आठवें स्थान पर है।वहीं पंजाब किंग्स 4 अंक लेकर नौवें और इसके बाद सबसे आखिर में आरसीबी है। अंक तालिका में टीमों के बीच जंग रोचक हो रही है।

https://samacharnama.com/

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags