Samachar Nama
×

IPL 2024 Points Table राजस्थान से कोलकाता ने छीना नंबर 1 का ताज, चेन्नई की हुई टॉप 4 में एंट्री, देखें अंक तालिका का हाल
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2024 में बीते दिन रविवार, 5 मई को डबल हेडर रहा, जहां दो बड़े मैच खेले गए।पहले मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से मात देने का काम किया।कोलकाता और चेन्नई की जीत के साथ ही अंक तालिका में उथल-पुथल मच गई है।केकेआर की टीम राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़कर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

IPL 2024 LSG vs KKR Highlights केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को घर में रौंदा, 98 रनों से दी करारी मात
 

https://samacharnama.com/

केकेआर ने 11 मैचों में से 8 के तहत जीत दर्ज की कर ली है, जबकि तीन मैच हारे है। कोलकाता 16 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर होने के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।राजस्थान ने अपने खेले 10 मैचों में से 8 के तहत जीत दर्ज की है, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स 16 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।

IPL 2024 PBKS vs CSK Highlights  चेन्नई की शानदार जीत, पंजाब को 28 रनों से दी मात
 

https://samacharnama.com/

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ और 5 हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ का टिकट आसानी से ले सकती है।अंक तालिका में 12 अंक लेकर सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर मौजूद है।

https://samacharnama.com/

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 12 अंक हैं। हैदराबाद के 10 मैचों में छह जीत के साथ ये अंक हैं, जबकि लखनऊ  ने 11 मैच खेल लिए हैं।दिल्ली कैपटिल्स की टीम 11 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर और आरसीबी 11 मैचों में  से 4 जीत के साथ  8 अंक लेकर सातवें नंबर पर है।आरसीबी की तरह ही पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का हाल मौजूद है।वहीं मुंबई इंडियंस  की टीम 11 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर दसवें नंबर पर मौजूद है।

s

s

Share this story

Tags