Samachar Nama
×

IPL 2024 अर्शदीप सिंह का घातक गेंदबाजी से बड़ा कमाल, हासिल की बड़ी उपलब्धि

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स को हार का भले ही सामना करना पड़ा।लेकिन मैच में टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर महफिल लूटी है।मुल्लांपुर में खेले गए मैच के तहत हैदराबाद ने दो रन से पंजाब को रोमांचक मात दी। अर्शदीप सिंह इस मैच के तहत 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

 

https://samacharnama.com/

शानदार गेंदबाजी के साथ ही अर्शदीप सिंह ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।अर्शदीप सिंह ने टी 20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए।मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से कमाल दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े झटके दिए जिसमें उन्होंने ट्रेविस हेड और एडेन मार्कराम को अपना शिकार बनाया।इसके बाद उन्होंने अब्दुल समद और नितीश रेड्डी को भी अपना शिकार बनाया। इसी के साथ टी 20 क्रिकेट में 150 विकेट की उपलब्धि भी उन्होंने अपने नाम की ।

PBKS vs SRH रोमांचक मैच में मिली हार से निराश हुए कप्तान धवन, जानिए किसे ठहराया कसूरवार 
 

https://samacharnama.com/

भारत की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 150 विकेट पूरे करने वाले वह चौथे खिलाड़ी बने हैं। टी 20 क्रिकेट में भारत की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में जयदेव उनादकट पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक 221 विकेट लिए हैं।

IPL 2024 में PBKS पर SRH की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, जानें लेटेस्ट अपडेट
 

https://samacharnama.com/

वहीं इसके बाद इरफान पठान 173 तो वहीं तीसरे स्थान पर 162 विकेट के साथ आशीष नेहरा हैं।अर्शदीप सिंह का करियर शानदार चल रहा है। उन्होंने 2019 में टी 20 करियर का आगाज किया था, जिसके बाद से अब तक वह इस प्रारूप में 24 की औसत के साथ 153 विकेट ले चुके हैं।उनका टी 20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट हैं। अर्शदीप सिंह ने इस आंकड़े के पार करने के  साथ ही पैट कमिंस के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। पैट कमिंस ने  टी20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट 134 मैच में पूरे किए थे। 

s

Share this story

Tags