Samachar Nama
×

IPL 2023: क्या फाफ डुप्लेसी से छिनेगी ऑरेंज कैप, इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग
 

Faf du Plessis

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप की रेस भी रोचक चल रही है। फिलहाल आरसीबी के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं।लेकिन टॉप 5 में शामिल खिलाड़ी डुप्लेसी से ऑरेंज कैप छिनने का दम रखते हैं । इस सूची में विराट कोहली भी शामिल हैं जो आरसीबी टीम का हिस्सा हैं ।

IPL 2023: विराट -रोहित की भिड़ंत में आप भी हो जाएंगे मालामाल, मोबाइल उठाकर बस करिए ये काम 
 

Faf-1==-11233311111

बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन के तहत आरसीबी की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी। डुप्लेसी और विराट कोहली के प्रदर्शन से ऑरेंज कैप की सूची में फेयरबदल देखने को मिल सकता है।ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो फाफ डुप्लेसी ने अपने खेले 10 मैचों में 56.78 की औसत और 157.71 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए। इस सूची के तहत दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं।उन्होंने 11 मैचों में खेलते हुए 43.36 की औसत और 160.60 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए।

IPL 2023 में इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा 'महामुकाबला', जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
 

IPL 2022: ‘इस मैच में आप हर्षल पटेल की वैल्यू समझ सकते हैं’, Faf Du Plessis ने हर्षल पटेल को हार के बाद किया याद

वहीं शुभमन गिल ने 11 मैचों में 46.90 की औसत और 143.42 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं। सूची में चौथे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ बल्लेबाज  डेवोन कॉनवे हैं।डेवोन कॉनवे ने 11 मैचों में 57.25 की औसत और 139.20 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं।

IPL 2023: रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कह दिया
 

gill11

विराट कोहली पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।उन्होंने 10  मैचों में 46.56 की औसत और 135.16 की स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं।बता दें कि विराट कोहली भी ऑरेंज कैप जीतने के दावेदार नजर आते हैं। टॉप 5 में शामिल खिलाड़ियों  के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं हैं और इसलिए आने वाले मैचों में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Virat 00--1-1111111

Share this story