Samachar Nama
×

IPL  2023 : रजत पाटीदार के बाहर होने पर RCB के लिए नंबर तीन पर कौन करेगा बैटिंग, ये हैं तीन विकल्प
 

rajat patidar ipl 2023-1--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले आरसीबी के लिए बुरी ख़बर आई है। टीम का धाकड़ बल्लेबाज चोट की वजह से आईपीएल के कुछ मैच मिस सकता है।ख़बरों की माने तो रजत पाटीदार इन दिनों चोटल चल रहे हैं। वह आईपीएल 2023 सीजन का पहला हाफ मिस कर सकते हैं। पाटीदार इस वक्त बैंगलुरु स्थित एनसीए में अपनी चोट से रिकवरी कर रहे हैं, उन्हें अगले तीन हफ्ते के लिए आराम करने की सवाह दी गई है।

IPL 2023 में Rohit Sharma बनाएंगे छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ेंगे पीछे
 

rajat patidar ipl 2023-1--11111111

इसके बाद एंमआरआई स्कैन से पता चलेगा कि वह आईपीएल के दूसरे भाग में खेल पाएंगे या नहीं। सबसे बड़ा और अहम सवाल यही है कि रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर कौन बल्लेबाजी करेगा।आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 7 पारियों में 56 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे। हम यहां उन तीन खिलाड़ियों के विकल्प बता रहे हैं जो रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

IPL 2023:RCB की बढ़ी मुश्किलें, टीम से अचानक बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

IPL 2023 Virat Kohli111111123331111122

 विराट कोहली - धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पिछले सीजन ओपनिंग करते हुए नजर आए थे,लेकिन वह नंबर तीन के भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पहले भी वह आरसीबी के लिए इस नंबर पर खेल चुके हैं।

IPL 2023 से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर बताया कारण 

Mahipal Lomror1111

महिपाल लोमरोर -  इस स्टार बल्लेबाज को भी कप्तान फाफ डुप्लेसी नंबर तीन पर खेलने का मौका दे सकते हैं। फाफ डुप्लेसी विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं।

Suyash Prabhudessai1111

सुयष प्रभुदेशाई-  इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में चेन्नई के खिलाफ डेब्यू करते हुए नंबर -6 पर आकर 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेली थी। सुयष प्रभुदेशाई को भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए अपनाया जा सकता है।

Share this story