Samachar Nama
×

IPL 2023: लखनऊ का यह खिलाड़ी अकेला ही मचा देगा तबाही, दहशत से SRH के गेंदबाज हो जाएंगे आतंकित 
 

LSG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपरजायंट्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है।लखनऊ में होने वाले इस मैच के तहत एक घातक खिलाड़ी  बल्ले से तबाही मचा सकता है।यह खिलाड़ी लखनऊ सुपरजायंट्स का सबसे बड़ा मैच विनर है जो अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काल बनेगा।बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं। वह स्टार खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक हैं।

LSG vs SRH, Dream 11: किस्मत चमकाने के लिये इन 11 खिलाड़ियों पर लगाइए दांव,हो जाएंगे मालामाल
 

L

दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए अब मैच खेलने हेतु तैयार है।बता दें कि क्विंटन डीकॉक अपने देश के लिए वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे।क्विंटन डीकॉक उस वक्त नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त थे, लेकिन अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

IPL 2023: शाहरुख खान ने विराट कोहली को सिखाए डांस स्टेप्स, KKR की जीत के बाद ‘झूमे जो पठान’ पर किया डांस
 

L

बता दें कि क्विंटन डीकॉक लखनऊ  के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे।इससे पहले उनकी गैरमौजूदगी में लखनऊ ने शुरूआती दो मैचों  में काइल मेयर्स को ओपनिंग में मौका दिया था। काइल मेयर्स  ने तूफानी प्रदर्शन करके अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है, लेकिन क्विंटन डीकॉक भी विस्फोटक खिलाड़ी हैं और इसलिए उनकी वापसी प्लेइंग इलेवन में हर हाल में होगी।

IPL 2023 : LSG vs SRH के मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम का कैसा रहेगा मिज़ाज
 

L

क्विंटन डीकॉक अगर बतौर ओपनर खेलते हैं तो काइल मेयर्स को मध्यक्रम में खेलना पड़ सकता है।लखनऊ सुपर जायंट्स ने अबतक 92 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 32.14 की औसत और 133.91 की स्ट्राइक रेट से 2764 रन बनाए हैं।इस  दौरान दो शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।क्विंटन डीकॉक की वापसी से लखनऊ की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी।

L

Share this story