IPL 2023, SRH vs LSG Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए दिया 183 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत ख़बर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद की पारी समाप्त हो गई थी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाने का काम किया।
IPL 2023 SRH vs LSG Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया।उन्होंने 29 गेंदों में तीन चौके और इतने छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। वहीं एडेन मार्कराम ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्कों की मदद से 28 रन की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने 13 गेंदों में 4 चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली।
IPL 2023, SRH vs LSG Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

अनमोल प्रीत सिंह ने 27 गेंदों में 7 चौके की मदद से 36 रन की पारी खेली।अब्दुल समद ने 25 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेलने का काम किया।इसके अलावा टीम के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो ग्लेन फिलिप तो खाता तक नहीं खोल सके।
IPL 2023, DC vs PBKS : दिल्ली और पंजाब की होगी भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

वहीं अभिषेक शर्मा ने 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन की पारी खेली।गेंदबाजी में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्रुणाल पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए।वहीं युधवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट चटकाया। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स दोनों टीमों की निगाहें आज यहां जीत पर हैं।दरअसल प्लेऑफ को ध्यान में रखते हुए इन टीमों के लिए जीत की जरूर रहने वाली है।


